The Haryana
All Newsउतर प्रदेशराजनीति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- कोरोना के कारण बढ़ी महंगाई पर अब सामान्य हो रहे हालात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अंबेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि सपा-बसपा मिलकर भी यूपी में 400 सीटें नहीं जीत सकते हैं

अंबेडकरनगर जिले के आलापुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व में बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। हमने देश के नागरिकों का गर्व बढ़ाया है।

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेणी राम के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महंगाई जरूर बढ़ी लेकिन उसका कारण कोरोना रहा। अब हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशन, आवास, रसोई गैस का सिलेंडर, बिजली, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। आज अन्य दल सत्ता पाने के लिए जाति की राजनीति कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने सबका एक समान ध्यान रखा है। सभी को एक समान ढंग से योजनाओं का लाभ दिया गया है।
विपक्ष पर प्रहार करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की बात पर सबको एकजुट रहना चाहिए लेकिन वोट के लिए विपक्ष को बिखराव पसंद है। राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष को सेना का मनोबल गिराने से परहेज नहीं है जबकि हम देश का सम्मान ऊंचा रख रहे हैं। एक वर्ष के अंदर सभी घरों में शुद्ध पानी पहुंचने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमें आपकी परवाह रहती।
रक्षामंत्री ने कहा कि हमने किसानों की सिंचाई के लिए बिजली समेत अन्य सुविधाएं दी हैं। आगे बेहतर करेंगे। सपा बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों दल मिलकर यूपी नहीं जीत सके थे। अब अलग-अलग लड़कर भी 400 सीटें जीतने की हास्यास्पद बात कर रहे हैं।

 

Related posts

हरियाणा का बजट 7 मार्च को होगा पेश- 2 मार्च को शुरू होगा बजट; 9 दिन होगी बजट की बैठकें, 12 दिन रहेगी छुट्‌टी

The Haryana

हरियाणा में BJP ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई:विधायक दल का नेता चुना जाएगा; सभी भाजपा MLA को 2 दिन चंडीगढ़ में रहने के निर्देश

The Haryana

BJP प्रत्याशी अनूप धानक का भारी विरोध, ग्रामीण मुंह पर ही हारने की शर्त लगा रहे, गांव-गांव मुर्दाबाद के नारे लग रहे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!