सोनीपत में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ के के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन गैंगस्टर ढेर हो गए. सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश मारे गए. तीनों बदमाश भाऊ गैंग से जुड़े थे और दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में वांछित थे. हरियाणा पुलिस के लिए आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना सिरदर्द बने थे. एसटीएफ ने तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद किए. तीनों पर हरियाणा पुलिस ने कई लाख रुपए का इनाम रख रखा था. हिसार के कई व्यापारियों से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. एनकाउंटर में आशीष , विक्की, सन्नी गुजर को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर मार गिराया. तीनों गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के बेहद करीबी थे. हाल में तीनों गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें बर्गर किंग हत्याकांड भी शामिल है. हिसार में कार शोरूम में फायरिंग शामिल थी. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की जेब से 19 जिंदा राउंड मिले हैं. आशीष के पास 7, विक्की के पास से 6 और सन्नी गुर्जर के पास से 6 गोलियां बरामद हुई हैं.
डीसीपी अमित गोयल और एसीपी उमेश भृतवाल की टीम सोनीपत एसटीएफ के साथ मिलकर तीनों अपराधियों के मूवमेंट को ट्रैक कर रही थी. हरियाणा पुलिस को भी लंबे समय से तीनों की तलाश थी. पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट के अंदर अमन नाम के एक युवक पर 38 गोलियां दागी गई थीं. गोलीबारी में एक महिला भी शामिल थी जिसका नाम अनु बताया गया. लेडी डॉन अनु अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. अनु को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ा हुआ माना जाता है.