सभी कर्मचारी नया बस स्टैंड की वर्कशॉप में एकत्रित हुए और इसके बाद काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए SS कार्यालय के समक्ष पहुंचे। प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान महाबीर संधू ने की।
महाबीर संधू ने कहा कि हिसार के जनरल मैनेजर ने रोडवेज कर्मियों के साथ नाइंसाफी की है। इसके विरोध में ही काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया गया है। संधू ने कहा कि परिवहन मंत्री के साथ 23 जून को बातचीत होगी। यदि कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी 26 जून को पूरे हरियाणा में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
जनता को असुविधा के लिए सरकार जिम्मेदार होगी
वहीं कर्मचारी नेता जसबीर ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी नेताओं के तबादले करके आंदोलन को दबाने का काम करते हैं। पिछले दिनों अतिरिक्त सचिव ने चालक परिचालक निरीक्षक उप निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अवकाशों में कटौती करने के फरमान जारी किए गए। इससे सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया, जिससे कर्मचारियों में बहुत रोष है।
सांझा मोर्चा मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव से मांग करते हैं कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न करने वाले हिसार डिपो के महाप्रबंधक सहित सभी महाप्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो रोडवेज कर्मचारी 26 जून को पूरे प्रदेश में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। हड़ताल से आम जन मानस को असुविधा होगी और राजस्व की हानि होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।