( गगन थिंद ) सोनीपत में बीपीएल परिवारों ने मुख्यमंत्री आवास योजना में अपना नाम शामिल करवाने की मांग को प्रदर्शन किया।सोमवार को लघु सचिवालय में पार्षद संजय बड़वासनियां के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनके पास वर्तमान में छोटे और जर्जर मकान हैं, जिससे वे बेहतर आवास के लिए इस योजना पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट अलॉट किए जाने की घोषणा की गई थी। हालांकि, गांव में करीब 200 से अधिक बीपीएल परिवार होने के बावजूद यह फायदा केवल गिने-चुने परिवारों तक सीमित रहा। बड़ी संख्या में पात्र परिवार योजना से वंचित रह गए हैं।
भाजपा पर लगाया आरोप
सरकार पर आरोप लगाते हुए संजय ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है और गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यह व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गरीब परिवार अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।
पार्षद संजय बड़वासनियां ने सरकार और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग करते कहा कि गांव के बीपीएल परिवार बेहद छोटे और खस्ताहाल मकानों में रह रहे हैं, जिनका क्षेत्रफल केवल 30-30 गज है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के तहत प्लाटों के अलॉट में पारदर्शिता का अभाव है और सरपंच ने अपने चहेतों को प्राथमिकता दी है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से निष्पक्ष जांच और पात्र परिवारों को लाभ दिलाने की मांग की।पार्षद बड़वासनियां ने कहा कि सरकार की योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए, अन्यथा यह सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाएगी।