The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीनौकरियांराजनीतिहरियाणा

डिप्टी सीएम ने किया 400 करोड़ के प्रोजेक्ट का रिव्यू: कहा- क्वालिटी से नहीं होगा समझौता-4 कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस की बढ़ेगी क्षमता

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एचएसआईआईडीसी द्वारा तैयार किए जा रहे 25 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के लगभग 400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन प्रदेश में औद्योगीकरण का मुख्य आधार है, इसके प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में औद्योगीकरण के विकास को गति देने के लिए एचएसआईआईडीसी एक नोडल एजेंसी है जिसने अभी तक वाणिज्य निकुंज भवन, जापनीज हॉस्टल गुरुग्राम, पंचकूला, मानेसर, कुंडली में कार्यालय भवन, आईएमटी मानेसर का ऑडिटोरियम भवन तथा कम्युनिटी सेंटर भी बनाए हैं। उन्होंने वर्तमान में निर्मित किए जा रहे कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस तथा अधिक क्षमता के लिए अपग्रेड किए जाने वाले सीईटीपी-प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस की बढ़ेगी क्षमता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोनीपत जिला के बरही गांव में 27 करोड़ रुपए की कीमत से 16 एमएलडी क्षमता के कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस को 26 एमएलडी क्षमता का तथा गांव कुंडली के इंडस्ट्रियल-एस्टेट में 23.70 करोड़ रुपए की धनराशि से 4 एमएलडी क्षमता के कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस को 10 एमएलडी का किया जाएगा। इसी प्रकार, गांव राई के इंडस्ट्रियल एस्टेट में 20.21 करोड़ रुपए से वर्तमान 5 एमएलडी क्षमता के कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस को भी 10 एमएलडी क्षमता का संयंत्र बनाया जाएगा। बहादुरगढ़ में भी 34.50 करोड़ रुपए से 10 एमएलडी क्षमता का कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस का निर्माण किया जाएगा ताकि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को ठीक करके पुनः प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने उक्त सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश

दुष्यंत चौटाला ने जींद जिला के नरवाना में स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट में 15.29 करोड़ रुपए से आधारभूत सुविधाओं को किए जा रहे अपग्रेडेशन की फीडबैक ली। इंडस्ट्रियल एस्टेट धारूहेड़ा में 63.82 करोड़ रुपए से और पंचकूला जिला के बरवाला में 154.20 करोड़ रुपए से किए जा रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास, आईएमटी रोहतक के हैफेड फूड पार्क में 12.81 करोड़ रुपए से बनाई जा रही कोर प्रोसेसिंग सेंटर बिल्डिंग की प्रगति रिपोर्ट भी ली। उन्होंने इंडस्ट्रियल एस्टेट कुंडली मे 28.44 करोड़ रुपए से 132 केवी पावर सब स्टेशन और 33-33 केवी पावर के दो अन्य सब स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related posts

मीडिया सकारात्मक नजरिया के साथ उठाए जनता की आवाज : सीटीएम गुरविंद्र सिंह

The Haryana

पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर बोले, सरकार की कोशिश रंग लाई…पंजाब में इस वर्ष पराली जलाने के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी

The Haryana

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा फिर चर्चा में , मीटिंग में नाम प्लेट और सीट न मिलने पर भड़के, विडियो वायरल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!