The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

हरियाणा के उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक दिन में 60 कार्यक्रमों में भाग लिया

हरियाणा के उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने विधानसभा क्षेत्र की सियासी किलेबंदी करने में जुट गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को अलेवा, डाहोला और उचाना शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 60 कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कुछ महीने से हलके में डिप्टी सीएम सक्रिय हुए हैं।

डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को अलेवा में 28, डाहोला में 17, उचाना शहर में 15 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां पहुंचने पर विभिन्न पार्टियों को छोड़कर आए सैकड़ों लोगों ने जजपा में आस्था जताई। किसान आंदोलन के दौरान गठबंधन नेताओं की ग्रामीण अंचल में खिलाफत नजर आने लगी थी। कुछ महीने से हलके में डिप्टी सीएम सक्रिय हुए हैं। अब हलके के कार्यकर्ताओं में भी जोश नजर आने लगा है। इस दौरान वे बुजुर्गों को पास बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनते नजर आए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ उनका मौके पर समाधान किया। तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन करके समस्याओं को दूर करने के आदेश देते नजर आए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हलके के सभी गांवों के दौरे कर चुके हैं।

अब दो गांव में जलपान के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। लोगों से रूबरू होने के साथ उनकी समस्याओं को भी जाना गया। इससे साफ है कि निरंतर हलके में हो रहे कामों से लोग खुश हैं। संगठन के साथ निरंतर लोग जुड़ रहे हैं। विकास के कामों में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। गांव को गांव से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया गया।

इन चार सालों में जितनी सड़कें बनी हैं, उतनी कभी उचाना में आज तक नहीं बनी। ऐसे ही एक दर्जन से अधिक गांव को भाखड़ा का पीने के पानी मुहैया करवाने के लिए काम पर 47 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। अब विकास की रफ्तार को बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Related posts

जिला रेडक्रॉस के भवन में लगाया नशा मुक्ति शिविर

The Haryana

यूक्रेन के 10 शहरों से भारतीय स्टूडेंट्स :छात्रों को निकालने आज रात एअर इंडिया 2 फ्लाइट भेजेगा; खर्च भारत सरकार उठाएगी

The Haryana

अमेरिका-NATO को पुतिन की खुली धमकी कहा – रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!