रेवाड़ी | दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय रेवाड़ी में 15 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिसके उपरांत आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि हरियाणा में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी से विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर योजनाबद्ध तरीके से हरियाणा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं क्रियान्वित करते हुए धरातल पर आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर कदम उठाए है। रेवाड़ी दौरे के दौरन डिप्टी सीएम ने गांव मालपुर में अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास किया और जनसभा को भी सम्बोधित किया।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
– सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक 7.55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई सड़क निर्माण कार्य
– राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज (नंगली से भादौज) तक 1.17 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य
– कासौली से पीथनवास तक सड़क का 1.36 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य
– नारनौल-रेवाड़ी सड़क से बवाना गुर्जर तक 1.22 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य
– कालूवास से हरिजन बस्ती, गोकलगढ़ गांव व गिंदोखर की सीमा तक तथा बेरियावास से माजरा गुरदास तक 1.89 करोड़ रुपए की सड़क का निर्माण कार्य
– गांव झाल (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सड़क) से जुड़ी तक 97 लाख रुपए की लागत से नई सड़क का निर्माण कार्य
– जाटूसाना-गुडियानी से मुबारिकपुर चौक तक 1.40 करोड़ रुपए की लागत से नई सड़क का शिलान्यास