The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनहरियाणा

दिलजीत दोसांझ ने अहमदाबाद कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस रोक कर होटल पर लगाया आरोप

Diljit Dosanjh blames hotel for stopping performance at Ahmedabad concert

( गगन थिंद ) एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्मेंस बीच में रोकते हुए होटल प्रबंधन पर आरोप लगाया। उनका कहना था कि होटल वाले उनके साथ खेल कर गए हैं, क्योंकि बालकनी में बैठे लोग बिना टिकट के शो देख रहे थे। दिलजीत ने अपनी टीम को म्यूजिक बंद करने का आदेश दिया और कहा कि यह सब बिना टिकट देखना सही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने अपने म्यूजिकल टूर “दिल लुमिनाटी” के दौरान अन्य शहरों में भी कॉन्सर्ट्स की योजना बनाई है, जिसमें लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य शहर शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – उस दिन होटल का किराया एक लाख था। दूसरे यूजर ने लिखा – उन्होंने टिकट की कीमत से अधिक भुगतान किया। तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा- पाजी भारी नुक्सान हो गया। एक और यूजर ने लिखा – अगली बार होटल बुक कराएंगे।

बता दें कि अहमदाबाद के बाद दिलजीत दोसांझ लखनऊ में 22 नवंबर, पुणे में 24 नवंबर, कोलकाता में 30 नवंबर और बेंगलुरु में 6 दिसंबर को कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद इंदौर में 8 दिसंबर, चंडीगढ़ में 14 दिसंबर और गुवाहाटी में 29 दिसंबर को उनका आखिरी कॉन्सर्ट होगा।

दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर दिल लुमिनाटी के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था, हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। अब दिलजीत ने अपने हालिया शो में नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी है कि अगर हर स्टेट में शराब बैन कर दी जाए तो वो कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है।

Related posts

कोविड नियमों के तहत CBSE परीक्षाएं-स्कूलों को इंफ्रारेड थर्मामीटर के लिए मिले 5-5 हजार रुपए- 6 फीट की होगी दूरी

The Haryana

27 साल की लेडी डॉन का SP को चैलेंज, हथियार के साथ धमकी, बोली: अपने दम पर ड्रग्स खाती हूं, SP के पैसे लेकर नहीं

The Haryana

आजाद उम्मीदवार सतबीर भाणा ने ढांड में किया कार्यालय का उद्घाटन, ढांड में मिला 36 बिरादरी का समर्थन, पद यात्रा में सतबीर भाणा के कदमों के साथ साथ हजारों कदम साथ चले

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!