( गगन थिंद ) कैथल में DSP हेडक्वार्टर और युवक के बीच विवाद हो गया। युवक ने DSP पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पुलिस अधिकारी ने गर्दन से पकड़कर ऑफिस से बाहर निकाला। वहीं पुलिस अधिकारी ने आरोपों को नकारा और कहा कि युवक जांच पर विश्वास नहीं करता है। सुसाइड करने की धमकी देता है।
आरोप लगाने वाले युवक का नाम रामकला है, जो गुहला के गांव सिंह का रहने वाला है। उसने कुछ महीने पहले ग्रामीणों पर उसे पीटने के आरोप लगाए थे। जिसमें 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर युवक DSP के पास पहुंचा था।
युवक ने कहीं 2 बड़ी बातें…
पूरी बात सुने बिना ही गुस्सा हुए DSP
रामकला ने बताया कि वह गुरुवार को अपने केस के संदर्भ में डीएसपी से मिलने उनके कार्यालय में गया था। जहां डीएसपी उसकी पूरी बात सुने बिना ही आग बबूला हो गए और गर्दन पकड़ उसे दफ्तर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया।
तुझे जहां शिकायत करनी है, कर दे
युवक ने कहा कि डीएसपी ने कहा कि तेरे ऊपर ऐसा केस लगाउंगा कि तू जिंदगी भर याद रखेगा। इसके बाद कहा मैं (DSP) मिट्टी का तेल मंगवाता हूं। तू यहीं ऑफिस में तेल डालकर आग लगा ले। मैं तेरे मामले की जांच नहीं करूंगा। तुझे जहां मेरी शिकायत करनी है, कर दे। जब एक डीएसपी दुर्व्यवहार करेगा तो आम जनता की सुनवाई कौन करेगा। मुख्यमंत्री इस केस की सुनवाई किसी और अधिकारी से करवाएं। मुझे न्याय दिलवाया जाए।
DSP ने कहीं 3 अहम बातें…
पुलिस जांच में विश्वास नहीं करता युवक
DSP बीर भान ने कहा कि आरोप लगाने वाले युवक को किसी ने भी धक्का नहीं मारा। यह अपनी बात पर अडिग रहता है। पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं करता। रिकॉर्ड के आधार पर जो पुलिस कार्रवाई करती है, उसको नहीं मानता।
सुसाइड की धमकी देता है
युवक धमकी देता है कि अगर मेरे कहने से काम नहीं किया तो मैं यही आत्महत्या कर लूंगा। वह बोलता है कि मेरे को लिखकर दो कि आप कब तक गिरफ्तार कर लोगे। हम उसको कुछ भी लिखकर नहीं दे सकते, उसको जहां शिकायत करनी है, वह कर सकता है।
तीन की गिरफ्तारी पेंडिंग
युवक ने एससी एसटी का मामला दर्ज करवाया हुआ है। जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन की गिरफ्तारी अभी पेंडिंग है। जिनकी लोकेशन मिलते ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
8 महीने पहले युवक और उसकी भाभी से मारपीट की गई थी
युवक के मुताबिक 28 फरवरी 2024 को वह अपनी भाभी कुसुम को लेकर कैथल की तरफ आ रहा था। तभी रास्ते में 10 से 15 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों को किडनैप कर लिया गया। इसके बाद गांव सिंह के चौपाल में ले जाकर बेइज्जत किया गया। रामकला ने बताया कि उसने गांव में सरपंची का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह 21 वोटों से हार गया था। इसकी रंजिश में पिटाई की गई। सीवन थाने में FIR दर्ज करवाई गई थी। जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।