हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा के चुलाकाना स्थित खाटू श्याम धाम पर परिवार समेत दर्शन करने आए सोनीपत के एक लैब टेक्निशियन का झगड़ा हो गया। झगड़ा वापस जाते समय रोड पर रास्ता लेने-देने के विवाद में बाइक चालक से हुआ। बाइक चालक ने लैब टेक्निशियन की छाती समेत चार जगहों पर चाकू घौंपे।
इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने साथियों को भी मौके पर बुलाकर उनके साथ मारपीट भी की। वारदात के दौरान सोने की चेन और हजारों की नकदी भी गायब हो गई। मामले की शिकायत घायल ने पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीजे के बराबर से गुजर रहे बाइक चालक को टोका था
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह गांव उदेशीपूर जिला सोनीपत का रहने वाला है। 13 फरवरी को वह अपने परिवार के लोगों के साथ समालखा के चुलकाना स्थित श्याम मंदिर में भंडारा लगाने गया था। जब वे भंडारा लगाकर वापस लौट रहे थे तो मंदिर से कुछ आगे चलते ही रास्ते में एक बाइक चालक उनके DJ की गाड़ी की साइड से गुजरने लगा।
संजय ने कहा की वह अपनी बाइक को साइड में कर लें। इसी बात को लेकर बाइक चालक गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उसने कहा कि मैं तुम्हें हमारे गांव में आने का मजा चखाता हूं। बाइक चालक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसने संजय पर चाकूओं से वार कर दिया। इस दौरान उसने हाथों पर व छाती समेत कुल चार जगहों पर वार किए।
उसने फोन कर अपने करीब 4 साथियों को भी वहां बुला लिया। जिन्होंने आते ही संजय समेत, साहिल, रोहित व मोहित निवासी उदेशीपूर को लात-घूंसों से पीटा। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। झगड़े के दौरान संजय की 3 तोले की सोने की चेन और 12 हजार की नकदी भी गायब हो गई।