The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

जिला प्रशासन ने भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह को बनाया स्वीप एंबेसडर, लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता बढ़चढ़ करें मतदान :- हरविंदर सिंह

( गगन थिंद )  पेरिस पैरालंपिक 2024 में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैथल जिला प्रशासन द्वारा जिला स्वीप एंबेसडर मनोनीत किया है। एडीसी एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी दीपक बाबू लाल करवा ने उनके गांव अजीत नगर में जाकर हरविंदर सिंह को स्वीप मोमंटो भी प्रदान किया। इसके साथ ही गोल्ड मेडल जीतने पर जिला प्रशासन ने पीएनबी बैंक के सहयोग से 11 हजार रुपये और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला में आगामी पांच अक्टूबर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां निरंतर जारी है। इसी कड़ी में तीरंदाज हरविंदर सिंह को आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला एंबेसडर मनोनीत किया है। हरविंदर सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम पूरे विश्व रोशन किया है। युवाओं के लिए यह एक आदर्श के रूप में है और युवाओं को इनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला में युवा मतदाताओं की संख्या बड़ी संख्या में है। ऐसे में उम्मीद है कि खिलाड़ी हरविंदर सिंह युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में सफल होंगे। हरविंदर सिंह ने भी स्वीप एंबेसडर के मनोनयन पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

हरविंदर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। यह एक अधिकार के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेवारी भी होती है। प्रत्येक मतदाता को अपनी इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए और खुद मतदान करने के साथ अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए। मतदान दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसमें सभी मतदाताओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। आपका एक वोट लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के साथ-साथ बच्चों का भविष्य बनाने में बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मतदान करने की अपील को वह विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंचाएंगे और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।

इस मौके पर डीएसओ राज रानी, बीडीपीओ नेहा शर्मा, एलडीएम एसके नंदा, कोच गुरमीत, देवेंद्र, राजेश, सतनाम, सचिन, विजय, सुंदरदत्त, हरविंदर के पिता परमजीत, पूर्व डीएसओ सुखदेव के अलावा अन्य परिवारजन व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

बदमाशों ने रोडवेज बस को रुकवाकर कंडक्टर पर हमला कर दिया रोडवेज बस नारायणगढ़ से बधौली जा रही थी

The Haryana

दराज में रखे 50 हजार रुपए निकालकर फरार हुए चोर

The Haryana

गुरु गोबिंद सिंह इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में एक कार्यक्रम आयोजित किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!