The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़जींद समाचारनई दिल्लीहरियाणा

पुण्डरी के दो हैफेड गोदामों में जिला प्रशासन की टीम की छापेमारी, गोदाम के 611 बैग में मिली गेहूं कम

पुण्डरी में हैफेड के दो गोदामों में जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी कर कार्रवाई की। दोनों गोदामों में बहुत सी अनियमितताएं पाई गई। पुण्डरी रोड़ पर स्थित गोदाम में शिकायत के अनुसार छोटी मोटी अनियमितताएं पाई गई जबकि पाई रोड़ स्थित हैफेड गोदाम में कम वजन के गेहूं के 611 बैग बरामद किए। इनमें तय मात्रा से करीब 22 किलो कम गेहूं मिला।

शनिवार शाम के समय हैफेड के गोदामों में कम वजन का मामला सामने आया था। प्रशासन को इस मामले की जानकारी रविवार सुबह मिली थी। इसके बाद डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने सीटीएम गुलजार अहमद व डीएम हैफेड सुरेश रविश के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हैफेड के दोनों गोदामों में अधिकारियों को काफी अनियमितताएं देखने को मिली। सीटीएम गुलजार अहमद ने बताया कि टीम को पाई रोड़ पर स्थित हैफेड के गोदाम में 611 बैग ऐसे मिले जिसमें तय मात्रा से कम गेहूं भरा गया था। जिसमें से 120 के करीब बैगों को सील भी किया था। जांच टीम ने जब इन गेहूं की बोरियों का वजन जांचा तो इनमें 28 किलो तक ही गेहूं मिला। गादोम इंचार्ज शीशनपाल से इसका कारण जाना गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। टीम ने मौके पर ही बैग सील करने की मशीन भी बरामद की है। अब इस मामले की जांच अब हैफेड के अधिकारी करेंगे।

Related posts

हमास की राजनीतिक हानिया की ईरान में हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

The Haryana

गुरुग्राम में 2 मजदूरों की हादसे में मौत: एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल ,शटरिंग का काम करते वक्त एक साइड की दीवार ढही

The Haryana

14 लाख की गई धोखाधड़ी अमेरिका भेजने के नाम पर परिवार से लिए थे पैसे नहीं भेजा अमेरिका उज्बेकिस्तान में किया दोनों लड़कों को , कमरे में किया बंद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!