( गगन थिंद ) कैथल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती रितु वाई. के. बहल ने हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भेजी गई ट्रैवलर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रैवलर वैन गांवों में जाकर कानूनी जागरूकता के बारे में जागरूक करेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कैथल के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव श्रीमती रितु ने बताया कि ट्रैवलर वैन द्वारा आज गांव खुराना और गांव डोहर जिला कैथल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में गांव नन्द सिंह वाला, गांव संगतपूरा, गांव खेड़ी शेरखां, गांव कलासर, गांव पाड़ला, गांव सांघन, गांव रमाना रमानी, गांव बाकल और जिला कैथल के अन्य गांवों में कानूनी जागरूकता शिविर लगाये जाएंगें। इसके साथ यह भी बताया गया कि आमजन को मुफत कानूनी सहायता के बारें में भी जागरूक किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कानूनी अभियान स्वास्थ्य सखी-मासिक धर्म स्वच्छता के लिए बाधाओं को तोडना, भी शुरू किया गया जिसके तहत गुरु तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कुल और बापू गांधी मिडल स्कल में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस अभियान में पी एण्ड जी कम्पनी के सहयोग से सैनटरी पैड वितरित किय जा रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं०. 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात कर सकते हैं। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता एवं स्टाफ मौजूद रहे।
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशराजनीतिवायरलहरियाणा