The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकैथल समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारहरियाणाहिसार समाचार

डॉक्टर की लापरवाही ? हाथ की जगह कर दिया पैर का ऑपरेशन, मरीज के उड़े होश

पलवल. सिविल अस्पताल पलवल के हड्डी रोग विशेषज्ञ की लापरवाही एक युवक को भारी पड़ गई. एक युवक अपने हाथ का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में दाखिल हुआ, लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ और उसकी टीम के द्वारा उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया गया. युवक के पैर में लोहे की रॉड डाल दी गई है. पीड़ित युवक का नाम प्रिंस है और पलवल के गांव घोड़ी का रहने वाला है. गलत ऑपरेशन किए जाने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत की है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

गौरतलब है कि बीती दो जुलाई की सुबह अपने गांव से पलवल के लिए निकला था. रस्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने प्रिंस को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया. हादसे में प्रिंस को हाथ में काफी चोट आई थी. मगर नागरिक अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने हाथ के स्थान पर पैर का ऑपरेशन कर दिया. प्रिंस के पैर में रॉड डाल दी गई.

बेटे के गलत ऑपरेशन पर पिता के उड़े होश, डॉ. संदीप सोनी पर लगाया बड़ा आरोप
प्रिंस के पिता ने बताया कि उन्हें इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसके बारे में अस्पताल के आला अधिकारियों को सूचित किया. मगर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने हंगामा किया तो उनकी सुनवाई हुई. उन्होंने इसके बाद जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सृजन को अपनी शिकायत देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सोनी पर इससे पहले भी इलाज के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप लगे थे.

Related posts

ट्विन टावर गिराने से पहले पाइप लाइन का 2.5 करोड़ रुपये में तो टावर का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया

The Haryana

Explainer :चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के विरोध में प्रदर्शन

The Haryana

यूनियन बैंक में 16.19 लाख की लूट:5आरोपी गिरफ्तार; रिमांड पर लिए गए-SP प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे जानकारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!