The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का कलायत मंडी में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार

( गगन थिंद ) आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को कलायत शहर में डोर टू डोर प्रचार किया। वहीं हरीपुरा, कुराड़, सिनंद, नेकिच्छाना, नरवलगढ़ व खरक पांडवा में जनसभाएं की और डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। कलायत की मंडी में दुकानदारों और किसानों-मजदूरों से मुलाकात कर वोटों की अपील की। इस दौरान सैकड़ों युवाओं आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनुराग ढांडा ने अनाज मंडी में किसानों-मजदूरों के साथ चाय की चुस्की ली। उनकी समस्याओं को जाना और उनको अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों के बारे में विस्तार से बताया। किसानों-मजदूरों ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देने के लिए आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि कहा कि कलायत विधानसभा में हर रोज आम आदमी पार्टी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में युवा आम आदमी पार्टी में विश्वास जता रहे हैं। भाजपा से आज हर वर्ग दुखी हो चुका है। कलायत की जनता अब बदलाव चाहती है। कलायत के लोग राजपरिवारों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और इनेलो इस बार वोट काटू पार्टी साबित होंगी। क्योंकि जनता इनको सिरे से नकार चुकी है। भाजपा ने 10 साल में एक भी विकास कार्य नहीं किए। विकास कराना तो दूर की बात कलायत विधानसभा में कलायत का नाम तक सुनने को नहीं मिला। इस बार कलायत को असली विकास चाहिए, जेपी वाला विकास नहीं चाहिए।

अनुराग ढांडा ने कहा कि जेपी, कमलेश और माजरा मिलकर आम आदमी पार्टी को रोकने में लगे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी कलायत में विकास करवाने में पीछे नहीं हटेगी, कलायत के अच्छे स्कूल होंगे, अच्छे अस्पताल होंगे, अच्छी सड़कें होंगी। इन तीनों पार्टियों से आम आदमी रूकने वाला नहीं है। क्योंकि कलायत बदलाव चाहता है, कलायत असली विकास चाहता है।

Related posts

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जेजेपी व इनेलो पर तंज:दीपेंद्र बोले- भाजपा के इशारे पर कर रही राजनीति, वोट काटू की भूमिका

The Haryana

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अंबाला पहुंचे, बाढ़ से हुए नुकसान पर चिंता जताई , और अधिकारियों के साथ की बैठक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!