The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशहरियाणा

कोहरे और ठंड की दोहरी मार, 21 जनवरी से गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों ठंड का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोहरे और ठंड की दोहरी मार पड़ रही है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दोनों का असर काफी है. प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के जिलों में धुंध (Fog) ने दस्तक दी. धुंध और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है. वहीं विजिबिलिटी भी कम हो गई. जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. वाहन चालक गाड़ियों की लाइन ऑन करने चल रहे हैं.

बता दें कि नए साल के आगमन के बाद से ही मौसम में बदलाव लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी में चार बार हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो चुकी है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार रात से फिर से मौसम में बदलाव होने का अलर्ट जारी किया है. इस शनिवार को 6 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि की सूचना ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

मौसम विभाग की मानें तो 20 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 21 जनवरी रात व 22 जनवरी को हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय मौसम प्रणाली का भारत में प्रवेश होने के कारण उतरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात और उसके वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों पर लगातार तापमान में गिरावट के कारण कोल्ड डे की स्थिति और शीतलहर और बीच-बीच में बारिश, ओलावृष्टि व बादलवाही की गतिविधियां होने के बाद कोहरा, धुंध और पाला आदि लगातार जारी है.

Related posts

पानीपत में तीन यूट्यूबरों ने ब्लैकमेलिंग कर मांगे 50हजार केस दर्ज, न मिलने पर रुकवाया सरकारी काम

The Haryana

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव

The Haryana

सिरसा में डॉक्टर से मांगी 20 लाख चौथ:विश्वास अस्पताल के डॉ. अशोक गुप्ता को मारने की धमकी भी दी;

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!