डॉ. जगविंद्र सिंह ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रेड फ्री करवाने के बाद यहां पर व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा। जगविंद्र ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अधिक उद्योग नहीं है। इसके चलते ही भारत भारत-आस्ट्रेलिया के बीच ट्रेड फ्री समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारत के लोगों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो वहां रह रहे भारतीयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था। देश चाहे कोई भी हो, जहां पर भारतीय रहता है, वहां पर उनके देश का प्रधानमंत्री पहुंचता है तो खुशी होना बेहद स्वाभाविक है।