(गौरव धीमान) फतेहाबाद के टोहाना में आधी रात कार में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। रात पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी थी। सुबह उसकी पहचान टोहाना के गांव हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश के रूप में हुई। आग देख पास के खेतों से किसान आए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक व्यक्ति बुरी तरह जिंदा जल चुका था और गाड़ी भी जलकर राख हो चुकी थी।
धमाके के साथ लगी कार में आग, चालक जिंदा जला
जानकारी के अनुसार रात्रि 12 बजे टोहाना के नए बाइपास पर एक किसान गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आसपास काम कर रहे किसानों ने बताया कि अचानक से गाड़ी में आग लगाते और उसमें धमाका होते हुए उन्होंने सुना, जिसको देखकर वह चौंक गए। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्हें लगा था कि अंदर शायद कोई नहीं है।
लोगों ने इदर-उदर ढूंढा चालक, आग भुजी तो जिंदा जला पाया
इसलिए उन्होंने आसपास झाड़ियां में व्यक्ति को ढूंढना चाहा, उन्हें लगा कि कहीं व्यक्ति बाहर निकल गया होगा। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आज को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था।
टोहाना में था कार ड्राईवर
कार आगे लगी प्लेट पर नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की, तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश था और वह उनकी कार का ड्राइवर था। मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था। कार में आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया।