जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि डीसी जगदीश शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत रेडक्रॉस भवन कैथल में नशा मुक्ति शिविर लगाया गया।
शिविर में प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को रेडक्रॉस आजीवन सदस्य बनाकर नशा जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए शपथ दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है, अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशीली दवाओं की लत से तात्पर्य हानिकारक पदार्थों को लेने से है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क के कार्यों और व्यवहार को प्रभावित करते हैं।
हानिकारक दवाओं में शराब, कोकीन, हेरोइन, दर्द निवारक, निकोटीन आदि शामिल है। युवा के लिए नशा हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म करने के लिए अपना सहयोग दें। मौके पर पवन कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।