शहर के पट्टी कायस्थ एरिया में 4 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर गुरुवार को डीटीपी अमले ने कार्रवाई की है। जेसीबी की सहायता से मिट्टी डालकर तैयार किए जा रहे रास्तों को खत्म कर दिया गया।गुरुवार दोपहर को पुलिस के साथ डीटीपी का अमला जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौके पर पहुंची।
डीटीपी राजकीर्ति ने बताया कि पट्टी कायस्थ में 4 एकड़ में अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। इसके लिए भू स्वामी ने किसी प्रकार का न तो कोई आवेदन किया और न ही विभाग से किसी तरह की कोई अनुमति ली। अवैध कॉलोनी काटे जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद भू-स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया लेकिन इसके बाद भी अवैध कॉलोनी काटने का काम जारी रहा।