( गगन थिंद ) पानीपत के कोटानी रोड पर पति-पत्नी की अनबन से परेशान होकर युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं परिवार वालों का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि उसको पीटकर फांसी पर लटकाया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है।
आत्महत्या से पहले भी हुआ झगड़ा
परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार को नितिन द्वारा आत्महत्या करने से पहले उसका और उसकी पत्नी में काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था। इसके बाद नितिन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन नितिन के शरीर पर चोट के निशान देखे हैं। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि नितिन को पहले पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई, फिर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने प्रशासन से छानबीन की अपील करते हुए कार्रवाई की मांग की है।