कैथल, 29 जनवरी । उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला के साथ लगते राज्य पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं, जितने भी बॉर्डर पंजाब सीमा से लगते हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। आवागमन करने वालों की निरंतर चैकिंग हो। पंजाब सीमा से हमारे लगे 7 नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करके पैनी नजर बनाई जाए। कानून व्यवस्था की पालना दृढ़ता से हो। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए।
निगरानी रखने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीसी प्रदीप दहिया शनिवार को लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में उपरोक्त विषय पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से पंजाब, यूपी, उत्तराखंड के साथ लगते जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए। शराब की तस्करी को रोकने के लिए व्यापक व आवश्यक कदम उठाए जाएं।
शराब तस्करी, मादक पदार्थ के स्टॉक पर रखें निगरानी
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्थाई नाकों के साथ-साथ पैट्रोलिंग पार्टियां गठित करके बॉर्डर एरिए पर निरंतर चैकिंग अभियान चलाते रहें। पंजाब सीमा से सटे कसौर, अजीमगढ़, टटियाणा, हरनौली, कमहेड़ी, खरकां, संगतपुरा नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की पूर्णत: व्यवस्था हो। उन्होंने डीईटीसी (आबकारी) को निर्देश दिए कि जिला में दो एल वन हैं। इनकी निरंतर जांच करके रोजाना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। डयूटी मैजिस्ट्रेट, डीईटीसी विभाग तथा पुलिस विभाग की टीमें निगरानी के लिए गठित की गई हैं, वे सभी निरंतर चैकिंग अभियान चलाते रहें। पंजाब के अधिकारियों के साथ भी इस विषय पर चर्चा करके एक प्लान बना लिया गया है, ताकि असामाजिक तत्व तस्करी जैसा कार्य नही कर पाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पिछले दिनों शराब की तस्करी व अन्य नशे के कार्यों में संलिप्त पाए गए हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाए। इसके साथ-साथ होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की पूरी जांच की जाए।