The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

घग्गर में बढ़ रहे पानी की वजह से , पानीपत मे ड्रेन टूटी, अंबाला में ट्रैक्टर लेकर निकले दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अंबाला के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। दुष्यंत ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए और आर्मी से और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा।

हरियाणा में बरसात के बाद से बिगड़े हालात काबू नहीं आ रहे। कैथल के चीका में घग्गर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से खतरा बढ़ गया है। अब घग्गर में 28 फीट से ऊपर पानी पहुंच गया है। चीका क्षेत्र से गुजर रही हांसी-बुटाना नहर में भी पानी आ गया है।

गांव भूंसला के पास में एक तट टूटने से वहां स्थित भूंसला सहित अन्य तीन से चार गांवों में घुस गया है। अब स्थिति लगातार खराब हो रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जुटी है। जिला प्रशासन का अमला भी नजर जमाए बैठा है। शाम तक पानी 30 फीट तक पहुंच सकता है। जिले में फिलहाल 30 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। कैथल से अंबाला, चंडीगढ़ और पटियाला के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद है।

 

 

पानीपत में तेज बरसात से बढ़ी दिक्कत

 

वहीं पानीपत में यमुना के बाद बुधवार को ड्रेन नंबर दो टूट गई जिससे भल्लौर समेत कई गांव में पानी आ गया। मंगलवार को पत्थरपढ़ के पास यमुना टूट गई थी जिससे 10 गांव में पानी घुस गया था और 20 हजार एकड़ फसल डूब गई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश शुरू हो गई जिससे प्रशासन और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

कुरुक्षेत्र में बरसात से सहमे लोग

कुरुक्षेत्र में बुधवार को फिर जोरदार बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। कुरुक्षेत्र का वाया पिहोवा पंजाब से संपर्क अभी भी कटा हुआ है वहीं शाहबाद में मारकंडा का जलस्तर और भी बढ़ने की आशंका है। शाहबाद की दर्जनों कालोनियों में अब भी 4 से 5 फुट तक पानी भरा हुआ है।

डिप्टी सीएम पहुंचे अंबाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अंबाला के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। दुष्यंत ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए और आर्मी से और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जाए। डिप्टी सीएम ने सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामान तुरंत मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

शुगरफेड के चेयरमैन ने किया चीनी मिल का निरीक्षण

The Haryana

मुख्यमंत्री मनहोर लाल बोले की शहीदों की कुर्बानी से आज हम ले रहे खुली हवा में सांस ले पा रहे है

The Haryana

रिफंड मंगवाने के लिए गुगल पर सर्च किया हेल्पलाइन नंबर- शातिर ने एनीडेस्क एप के जरिए कर दी ठगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!