जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर रिपेयरिंग का कार्य होने की वजह से बुधवार को कैथल में नए बस स्टैंड के पास रेलवे फाटक सुबह से शाम तक बंद रहा। जिस वजह से बाइपास से होकर गुजरने वाले वाहन शहर से होकर निकले। इस कारण दिनभर शहर में जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी पूरा दिन यातायात व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे।
रेलवे लाइन पर नए बस स्टैंड के पास फाटक पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। बुधवार सुबह फाटक बंद कर दिया था। जो शाम तक बंद रहा। चंडीगढ़, सिरसा, हिसार, जींद, हांसी जाने वाली बसें करनाल रोड से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची। वहीं दूसरी तरफ कुरुक्षेत्र, चीका, पटियाला, खनौरी की तरफ जाने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया।
ये बसें जिला सचिवालय, हुडा रोड से होते हुए निकली। इस वजह से सर छोटूराम चौक, जिला सचिवालय के पास जाम की स्थिति बनी रही। यातायात व्यवस्था को बहाल रखने के लिए 20 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर रहे। ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर कार्य के चलते वाहनों को डायवर्ट किया था। जाम की स्थिति न बने