हरियाणा में कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया फिर से लटक गई है। शनिवार को ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे, लेकिन इसके लिए पोर्टल ही नहीं खुला। शिक्षा विभाग अब 19 जून सोमवार से पोर्टल खुलने की संभावना जता रहा है। कॉलेजों को सीटों व कोर्सों की जानकारी देने के लिए दो दिन का और समय दिया है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुई कालेजों की कार्यशाला में दाखिलों व कॉलेजों में सीटों पर चर्चा की गई और एडमिशन के लिए पोर्टल अभी न खोलने का निर्णय लिया गया। इससे पहले कॉलेजों को सीटों व कोर्सों की जानकारी देने के लिए 2 दिन का और समय दिया गया है।
निराशा में विद्यार्थी
शनिवार सुबह से कैथल व अन्य जिलों के विद्यार्थियों को पोर्टल खुलने का इंतजार था, लेकिन यह पोर्टल दोपहर तक भी नहीं खुला। इस स्थिति में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं, पोर्टल खुलने से पहले शहर के कॉलेजों में स्टाफ सदस्यों ने बैठक की।
3 मैरिट लिस्ट लगेगी
आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जून तक जारी रहेगी। इसके बाद 5 से 20 जुलाई तक तीनों मेरिट लिस्ट लगाई जाएंगी। फिर 21 जुलाई तक दाखिले किए जाएंगे। गौरतलब है कि कैथल में जिले के 15 सरकारी व निजी कॉलेजों में 9000 के करीब सीटें हैं। इस बार 15 हजार विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है।
कैफे संचालकों को दी जानकारी
वहीं, आरकेएसडी कॉलेज में कार्य वाहक प्राचार्य डॉ सत्यबीर मैहला ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुई कार्यशाला में लिए फैसलों की जानकारी दी। मेहला ने बताया कि दाखिला पोर्टल सोमवार से खुलेगा, ताकि इसमें आवश्यक सुधार हो सकें। इनके अलावा कॉलेज के आसपास के साइबर कैफे हाऊस संचालकों को भी बुलाया गया व उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हुए बदलावों की जानकारी दी।
एक माइनर विषय 3 मेजर
उन्होंने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों को तीन मेजर एवं एक माइनर विषय पोर्टल पर भरना होगा। इसमें संस्कृत, पंजाबी, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में से एक विषय लेना होगा। जबकि अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, कम्प्यूटर एवं स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के समुह से दो विषय भरने होंगे। माइनर विषय के रूप में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, राजनीति शास्त्र एवं अर्थशास्त्र के समुह से एक विषय भरना होगा। यह विषय मेजर विषय के रूप में न भरा हो।