The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

बारिश के मौसम की वजह से कलायत की गलियों में पानी भर गया है

कलायत। करीब चार बजे हुई बारिश ने पूरे नगर में जलभराव के हालात पैदा हो गए। रेलवे रोड, कपिल मुनि रोड, मेन गली और अनेक सरकारी कार्यालय में पानी ही पानी दिखने लगा। कुछ गलियों में पानी का भराव दो-दो फीट तक देखने को मिला।

रेलवे रोड पर अनेक दुकानों में बरसाती पानी घुस गया और दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। कपिल मुनि रोड पर भारी मात्रा में जमा हुए पानी की निकासी का कोई पुख्ता प्रबंध न होने के कारण से लोगों को लंबे समय तक दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसी तरह से महिला कॉलेज से लेकर कपिल मुनि रोड की शुरुआत तक रेलवे रोड पूरी तरह से पानी से लबालब हो रहा है । दुकानदारों को अपनी दुकानों से बाहर आने के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

दुकानदार अपनी दुकानों में घुसे पानी को निकालने में घंटों लगे रहे। भाना राम, राजेंद्र, प्रदीप, सुल्तान, मुनि व भगवान दास का कहना था कि मानसून का सीजन चल रहा है। नगरपालिका द्वारा पानी निकासी के मार्ग सही नहीं किया गया। उनका कहना था कि कलायत शहर में पानी निकासी का मुख्य जरिया माने जाने वाले नालों की स्थिति बेहद दयनीय है। मुख्य व आवासीय क्षेत्रों में ऐसे कई पानी निकासी नाले हैं जो अपना स्वरूप खो चुके हैं। नेशनल हाई-वे से लेकर शहर में अलग-अलग मार्गों पर इनकी बदहाल स्थिति यह बयान कर रही है पानी निकासी तो दूर पहले इनको तलाश पाना ही बड़ी चुनौती है।

संबंधित अधिकारी सोमप्रकाश शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की टीम लगातार नालों को साफ करने में लगी है। महिला कॉलेज के सामने सीवरेज में जाने वाले बरसाती पानी के मेन होल को खोल कर पानी की निकासी की है। बारिश के दिनों में शहरवासियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

बदहाल हुई सड़कों व निकासी व्यवस्था भी की जाए बहाल

गुहला-चीका। उपमंडल के गांव उरलाना के सरपंच राजबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन बाढ़ के दौरान जो सड़कें, पुलियां व घग्गर तट के बंध टूटे हैं, उन्हें ठीक करने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। इस संबंध में राजबीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम गुहला ज्योति मित्तल से मुलाकात की व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद राजबीर ने कहा कि उनका गांव घग्गर नदी से मात्र दो किमी दूर है, जिस कारण उनके गांव की तरफ जाने वाली सभी सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। इस अवसर पर उनके साथ टहल सिंह, जोगा , व निर्मल सिंह भी मौजूद रहे।

Related posts

सेंट्रल जेल अंबाला में बंदी ने गर्दन और हाथों की नसें काटकर की जान देने की कोशिश, केस दर्ज

The Haryana

कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को शपथ दिलाएंगे

The Haryana

चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे-उत्तर प्रदेश से बंगाल ले जा रहे थे पशु,हजारीबाग में पशु से लदा कंटेनर हुआ जब्त

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!