पिछले कई दिन से पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर दिया है। बुधवार को भी गर्मी ने दिन भर लोगों के पसीने छुड़ाए रखे। शाम को बादल छाए और पूर्वाई हवा की स्पीड बढ़ी तो लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है के अगले दो तीन-दिनों तक मौसम में बदलाव आने की संभावना है।
इस दौरान तेज हवा व गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चली।