लोक निर्माण विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के बीच आपसी खींचतान के चलते करनाल-पटियाला हाईवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर कई जगहों पर गड्ढों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक जगह पर पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भरा रहता है। ऐसे में कई वाहन सवार चोटिल हो जाते हैं।
युवा मिशन के कार्यकर्ता एडवोकेट सोनू भारद्वाज, राजू,सुभाष चंद, बलवान सिंह, प्रवीण कुमार, भाग सिंह ने बताया कि पंचमुखी चौक से करनाल रोड की तरफ से वाली सड़क के बीचों-बीच काफी दिनों से पानी की पाइप लाइन लीक हो रही है। गड्ढों में पानी भरने से कई वाहन चालक अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
युवा मिशन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार व्यक्तिगत तौर मिलकर शिकयत कर चुके है,लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। इस कारण ग्रामीणों व वाहन चालकों में संबंधित विभाग के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करवाया जाए।
उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। इसको लेकर जल्द ही सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
दूसरी ओर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जगदीश का कहना है कि सड़क बनाने से पहले पीडब्ब्ल्यूडी बीएंडआर ने पानी की पाइप लाइन को सड़क के बीच से बाहर निकालने के लिए एस्टीमेट बनवा लिया था। नियमानुसार सड़क बनाने से पहले पाइप लाइन को बाहर निकालना था। उन्होंने ऐसा क्यों नही किया, पता नहीं। सड़क मरम्मत करने की जिम्मेदारी भी उनकी बनती है।