ढांड के सहित आसपास के गांवों में हुई बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बरसात से गलियों, मंडियों, बाजारों, चौैक, चौराहों, बिजली घरों में पानी इस स्तर तक पहुंच गया कि जन जीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया।
33 केवी सब स्टेशन ढांड में पानी भर जाने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई है। सब स्टेशन के इंचार्ज एसएसए कर्मबीर व एसए संजीव ने बताया कि 33केवी सब स्टेशन पावर हाउस में 3 से 4 फुट पानी भर गया है। पानी मशीनों के अंदर भर जाने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई है।
उन्होंने बताया कि ढांड में पानी निकासी की समस्या के चलते नालों का पानी पावर हाउस के अंदर घुस गया। जिससे 2 दिनों तक पावर हाउस से बिजली की सप्लाई बहाल होना मुश्किल है। वहीं खेतों में निचले इलाकों में भारी बरसात के कारण धान की फसल पानी में डूब गई है। जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।