The Haryana
फरीदाबाद.

फरीदाबाद में बदबू और गंदगी से डंपिंग यार्ड बना जी का जंजाल

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 56 और 56A में बने डंपिंग यार्ड ने आसपास के हजारों लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. कूड़े का विशाल पहाड़ खड़ा हो चुका है, जिससे आती तेज बदबू और गंदगी ने राजीव कॉलोनी, दिलीप कॉलोनी, प्रतापगढ़ और समयपुर के निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले दो-तीन साल से इस डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

बीते हफ्ते स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर भूख हड़ताल भी की थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला. इसी को लेकर आज सैकड़ों लोग सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस डंपिंग यार्ड को हटाया जाए ताकि उन्हें बदबू, गंदगी और बीमारियों से निजात मिल सके.

नेताओं के वादे हवा में गायब
स्थानीय निवासी विनोद शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान नेताओं ने वादा किया था कि डंपिंग यार्ड को हटाया जाएगा, लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस मुद्दे को भुला दिया गया. मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद इस समस्या पर चर्चा होगी, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं, समाधान नहीं.

Related posts

कुरूक्षेत्र एसपी ने किए जारी सख्त आदेश, किरायेदार व नौकर करवाएं पुलिस वैरिफिकेशन

The Haryana

महिला आयोग की चेयरपर्सन हरियाणा DGP पर भड़कीं बोलीं- महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें

The Haryana

कुरुक्षेत्र में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पंजाब सरकार को बताया नकारा, केजरीवाल पर भी उठाए सवाल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!