The Haryana
All Newsकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

दुष्यंत चौटाला को बस शराब बेचकर पैसा कमाना है-रणदीप सुरजेवाला

कैथल | रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की दुष्यंत को शराब बेचनी है और मुख्यमंत्री को सरकार चलानी है इसलिए दुकानें 6 बजे बन्द जबकि शराब के ठेके 10 बजे तक खुलने की छूट दी है। उन्होंने कहा कि लोगों की आय को सरकार ने नष्ट कर दिया का है क्योंकि नौकरियां जा रही है और दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। सरकार के नए आदेश की ठेके 10 बजे तक खुले रहेंगे कहीं ना कहीं लोगों के हकों पर कुठाराघात है क्योंकि आम आदमी को दुकानें 6 बजे बन्द करने के आदेश हैं। दुष्यंत चौटाला को आम आदमी की बजाय ठेकों की ज्यादा चिंता है|

क्योंकि इससे उनको आमदनी होती है। सभी लॉक डाउन में शराब की इल्लीगल बिक्री हुई है और हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है। सोनीपत में गिरोह भी पकड़ा गया लेकिन डेढ़ साल बाद भी किसी को सजा नहीं मिली। सबकुछ रफा-दफा हो गया क्योंकि गठबंधन सरकार है इसलिए कारवाई नही की गई। अब ठेके खुले हैं दुकान बंद क्या ये भाजपा-जजपा सरकार का रास्ता है। उन्हें बस शराब बैठकर पैसा कमाना है कोई मतलब नही लोगों के धंधे व व्यवसाय से।

पांच राज्यों के चुनाव पर भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा-जनता निर्णायक है इसलिए भाजपा को हराएं किसानों को न्याय दिलाएं, बेरोजगारी से निजात पाए, धंधा चौपट करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं महिला उत्पीड़न व गरीब एससी -बीसी समाज पर हमला बोलने वालों से निजात पाएं

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की दूसरी पुण्यतिथि पर कैथल के सिरटा रोड़ स्थित कुष्ठ सेवा आश्रम, सनातन धर्म मंदिर में वृद्धाश्रम व बाल आश्रम में कंबल व गर्म कपड़े वितरण करने पहुंचे थे।

Related posts

कांग्रेस पर अशोक तंवर का तंज, बोले- सबसे बड़े चोर गांधी की फोटो लगाकर कर रहे सत्याग्रह अशोक तंवर ने भाजपा व कांग्रेस पर बड़े व गंभीर आरोप

The Haryana

कैथल ब्रेकिंग- भ्र्ष्टाचार के मामले में कैथल एसडीएम अमरेंद्र सिंह हुए अरेस्ट…

The Haryana

पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर कर ली आत्महत्या, फेसबुक लाइव पर सुनाई आपबीती, फिर कर ली आत्महत्या

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!