(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की 1 हजार ग्राम पंचायतों में खोली जाएंगी ई-लाइब्रेरी, जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे, और सरकारी नौकरी के पेपर पास करने की तैयारियां करेंगे
बीडीपीओ के पदों को जल्द भरा जाएगा
पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्राम सचिव के पदों को भरने का काम किया गया है। बीडीपीओ के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने 1 लाख 46 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी दी है।
भजन-कीर्तन के लिए एक हजार गांव में खोले जाएंगे सांस्कृतिक केंद्र
उन्होंने कहा कि अभी संकल्प पत्र में हमने फैसला किया है कि इन 5 सालों में दो लाख नौकरियां और दी जाएंगी। इसके साथ ही 1 हजार गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सके। प्रदेश में 19 हजार तालाब हैं। पहले फेज में 6 हजार तालाबों का साधारणीकरण करेंगे।