The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

पहले साफ जल से भरे रहते थे ये तालाब अब इनमे में गंदगी और जलकुंभी का वास है सिवान की शान

नगर के तालाबों में इस समय गंदगी और जलकुंभी का वास है। यह तालाब कभी सीवन की शान हुआ करते थे, यह किसी समय में साफ जल से लबालब भरे रहते थे, लेकिन अब गंदगी का कटोरा बन कर रह गए हैं। पॉलिथीन की गंदगी तालाबों की सतह पर बैठ गई है और भूमिगत जल रिचार्ज बंद हो गया। यहां पर लगातार डाले गए कूड़े के कारण इन तालाबों में गंदगी है।

नगर में चार तालाब हैं। इनमें जलकुंभी ने तालाबों पर अपना कब्जा जमा लिया है। ग्राम पंचायत कई बार इन तालाबों से जलकुंभी निकलवा चुकी है लेकिन यह हर बार फिर तालाबों पर अपना कब्जा कर लेती है। कई पशु पानी की लालच में जल कुंभी में उलझ कर अपनी जान खो चुके है। कई जानवरों को लोगों के द्वारा निकाला भी गया है। अब तालाबों से दुर्गंध आती है। यह तालाब अब मच्छर मक्खी व विषैले कीटों का बसेरा बन चुके है। गर्मी का मौसम है और ऐसे में मक्खी मच्छरों के कारण बीमारी तक फैलने का खतरा बना रहता है।

हल्की सी बरसात में ये तालाब ओवर फलो हो जाते है व निचली बस्तियों में इनका पानी भर जाता है। अधिकतर तालाबों में अवैध कब्जे हो रहे हैं व तालाब संकरे होते जा रहे हैं। नगर निवासियों की मांग है कि इन तालाबों की सफाई करवाई जाए और इसमें से जलकुंभी को खत्म करवाया जाए ताकि किसी प्रकार की बीमारी न फैल सके।

Related posts

हरियाणा के पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती से मांगी रंगदारी:कॉल करने वाले ने 1 करोड़ न देने जान से मारने की धमकी दी।खुद को बताया गैंगस्टर ।

The Haryana

PM के चंडीगढ़ दौरे से पहले बम विस्फोट, बाइक सवार युवक ने 2 क्लबों के आगे फेंके बम,

The Haryana

शंभू बॉर्डर खोलने पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, किसान नेता डल्लेवाल के अनशन का 22वां दिन, मेडिकल रिपोर्ट तलब

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!