The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलहरियाणा

कांग्रेस विधायक पर ईडी का एक्शन, MLA सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार, 400 से 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस

ED action against Congress MLA, MLA Surendra Panwar arrested, case related to money laundering of Rs 400 to 500 crores

हरियाणा में अवैध खनन को लेकर ईडी की तरफ से लगातार एक्शन हो रहा है. इससे पहले, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के 15 ठिकानों पर ईडी ने एक्शन लिया था औऱ 24 घंटे तक कार्रवाई की थी. अब सूबे के सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर एक्शन लिया गया है. फिलहाल, जानकारी मिली है कि  कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है और उन्हें लेकर अंबाला दफ्तर निकली है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर इलाके में अवैध खनन के मामले में विधायक की गिरफ्तारी हुई है और 400 से 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस है. इस काले धन को अवैध खनन से अर्जित किया गया था. ईडी सुरेंद्र पंवार को अम्बाला कोर्ट में पेश कर करेगी. बता दें कि इससे पहले चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी 20 से ज्यादा लोकेशन पर की गई थी. अभी ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए.

राव दान सिंह के ठिकानों पर छापे

इससे पहले, गुरुवार को ईडी की टीम ने हरियाणा के पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक राव दान सिंह के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बहादुरगढ़ में 15 घंटे रेड चली थी, जबकि गुरुग्राम आवास में 24 घंटे तक ईडी की टीम ने जांच की थी. 1392 करोड़ के घोटाले में ईडी की टीम ने यह छापेमारी की थी.

छोक्कर का बेटा गिरफ्तार

इसी तरह, इससे पहले, ईडी की टीम ने फ्लैट घोटाले में हरियाणा के ही कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर के ठिकानों पर भी बीते माह रेड डाली थी और बाद में उनके बेटे को अरेस्ट किया था. ऐसे में अब हरियाणा में कांग्रेस के विधायक ईडी के निशाने पर हैं. मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है.

Related posts

बहादुरगढ़ में 13 लाख की ठगी : पुलिस ने नहीं सुनी- कोर्ट के आदेश पर FIR; पुलिस ने नहीं सुनी- कोर्ट के आदेश पर FIR

The Haryana

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता रहे हर्ष और वाकुल

The Haryana

खारकीव में खतरे के बीच फंसे हैं जिले के लाल, परिजनों की बढ़ रही चिंता

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!