The Haryana
कैथल समाचारहरियाणा

आठवीं पास जोगिद्र चार साल से सुरजीत के साथ मिलकर युवकों को फर्जी तरीके से भेज रहा था विदेश..

कैथल । गांव कौल निवासी 33 वर्षीय युवक कुलदीप सिंह से 16 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा के माध्यम से दुबई भिजवाने के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार जोगिद्र सिंह पिछले चार सालों से पिहोवा कस्बा के गांव उस्मानपुर निवासी अपने साथी सुरजीत सिंह के साथ मिलकर यह धंधा कर रहा था। जोगिद्र भी गांव कौल का ही रहने वाला है और वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। वह आठवीं कक्षा तक ही पढ़ा है। आरोपित जोगिद्र ट्यूबवेल मोटर मिस्त्री का भी काम करता है। जोगिद्र के परिवार के पास चार एकड़ जमीन है। उसके हिस्से में एक एकड़ जमीन आती है। वहीं दुबई जाने वाला कुलदीप सिंह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है, उसके पिता फलों की रेहड़ी लगाते हैं। घर की गरीबी को दूर करने के लिए ही कुलदीप ने विदेश जाने को लेकर जोगिद्र व सुरजीत सिंह के साथ यह सौदा तय किया था। फर्जी वीजा मामले में पकड़े गए जोगिद्र को लेकर गांव में चर्चा है, लेकिन परिवार वाले इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, जोगिद्र के माता-पिता व भाइयों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। बताया जा रहा है कि आरोपित दोनों एजेंट इससे पहले भी कई युवकों को विदेश भिजवा चुके हैं।

Related posts

सड़क पर जादू दिखाने लगे 2 लड़के, फूंक मारकर जलाया कागज,सोने की बालियां लेकर फरार

The Haryana

हिमाचल में ED की रेड: कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड, कांगड़ा-ऊना में कई जगह पहुंची टीम, 200 अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे

The Haryana

JJP नेता की हत्या के लिए 5 दिन की रैकी, 15 दिन पहले प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!