The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणा

हरियाणा में ECI ने सरकारी भर्ती रिजल्ट रोके:कांग्रेस ने की थी शिकायत; BJP बोली- भर्ती रोको गैंग का युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

Election Commission withheld government recruitment results in Haryana: Congress had complained; BJP said- Stop recruitment gang is playing with the future of youth.

( गगन थिंद ) हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग  ने बड़ा एक्शन लिया है। ECI ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।

हरियाणा भाजपा बोली- कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग का खिलवाड़

इस फैसले पर हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हरियाणा के युवा कृपया ध्यान दें, एक बार फिर कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा में जारी होने वाले लगभग 5,700 भर्तियों के रिजल्ट के खिलाफ गहरी साजिश रच उन पर रोक लगवा दी है। कांग्रेस ने ये भर्तियों के रिजल्ट पर नहीं, बल्कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर रोक लगाई है। लेकिन हरियाणा की जनता सब कुछ समझ रही है, वो एक बार फिर इस भर्ती रोको गैंग को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।” भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा- देश विरोधी कांग्रेस अब हरियाणा विरोधी बन गई है। हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ महंगा पड़ेगा।

आयोग बोला- चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हुई थी भर्ती

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं मिला है। तथ्यों की जांच में आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी। मौजूदा MCC निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव पूरे होने तक न की जाएगी।

Related posts

कैथल जिले में पहली ठंड की बारिश, तापमान में भारी गिरावट, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट

The Haryana

कैथल की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग:53 उम्मीदवार, 8.24 लाख मतदाता, 807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

The Haryana

पशु चोरी के मामले में कलायत पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!