The Haryana
All Newsअंबाला समाचारचंडीगढ़पंजाबवायरलहरियाणा

टोल प्लाजा पर द ग्रेट खली से भिड़े कर्मचारी, कहा- ‘बंदर’

खली का कहना है कि सारा विवाद फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ. खली ने बताया की टोल कर्मी फोटो खिंचवाने के लिए उनकी गाड़ी के अंदर ही घुस रहा था. जब उन्होंने उसे इस बात के लिए मना किया तो वो उनसे उलझने लग पड़ा. खली का आरोप है कि इस दौरान अन्य टोल कर्मी भी आ गए और उन्हें ब्लैकमेल करने लगे.

चंडीगढ़. जालंधर से करनाल जा रहे मशहूर रेसलर द ग्रेट खली टोल कर्मियों से भिड़ गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खली टोल कर्मियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं टोलकर्मी उनपर उनके एक साथी को थप्पड मारने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं इसी दौरान एक टोलकर्मी उन्हें बंदर भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है. ये वीडियों फिल्लौर के पास एक टोल प्लाजा का है.

फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ विवाद

वहीं इस वीडियों पर खली का कहना है कि सारा विवाद फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ. खली ने बताया की टोल कर्मी फोटो खिंचवाने के लिए उनकी गाड़ी के अंदर ही घुस रहा था. जब उन्होंने उसे इस बात के लिए मना किया तो वो उनसे उलझने लग पड़ा. खली का आरोप है कि इस दौरान अन्य टोल कर्मी भी आ गए और उन्हें ब्लैकमेल करने लगे.

वहीं टोल कर्मियों का कहना है कि एक कर्मचारी ने उनसे आईकार्ड दिखाने को कहा. यह सुनकर खली ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद टोलकर्मियों ने खली की कार घेर ली. उन्होंने कहा कि खली ने गलत किया. बता दें कि वीडियो में खली और टोलकर्मी उलझते हुए दिख रहे हैं. खली एक टोल कर्मी को बाजू से खींच कर हटाते हुए भी दिख रहे है. वहीं एक टोल कर्मी ने उन्हें बंदर कह दिया.

 

Related posts

नाम फकीरचन्द लेकिन दिल का असली अमीरचंद, हररोज की कमाई का 90% हिस्सा करते हैं दान…अब तक 35 लाख किए दान

The Haryana

हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, BJP अध्यक्ष ने MSP की गारंटी की मांग की; विज ने ट्रेन न रोकने की अपील की

The Haryana

पंचकूला में राज्यपाल तो अंबाला में सीएम ने फहराया झंडा, 82 गांवों को मिली बड़ी सौगात, दो अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!