The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचारहरियाणा

रोहतक में पुलिस-बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा बाइक से गिरा

(RICHA DHIMAN) 

रोहतक में शुक्रवार सुबह पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा युवक बाइक से नीचे गिर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बाइक सवार बदमाश अनाज मंडी के पास सुनारिया जेल रोड की तरफ से आ रहे थे।

इसी दौरान CIA 1 को सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घटनास्थल का जायजा लेती पुलिस।

रोहतक के रहने वाले हैं दोनों अपराधी

सीआईए 1 के जांच अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान नवीन और नीरज के रूप में हुई है। दोनों रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वे किस इरादे से घूम रहे थे।

नवीन के पैर में गोली लगी

पुलिस मुठभेड़ के दौरान शिवाजी कॉलोनी निवासी नीरज पुत्र जगदीश के पैर में गोली लगी है, जबकि नवीन पुत्र संजय निवासी शीतल नगर के पैर में फ्रैक्चर है।

दोनों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर सुनारिया जेल रोड स्थित बालचंद चौक से शहर की ओर आ रहे थे।

 

 

Related posts

रेवाड़ी में बदमाशों ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को मारी गोली, हुई मौत

The Haryana

अंबाला के आईजी के निर्देश पर होटल ढाबों पर शराब पीने एव पिलाने वालों लगाम लगाने के लिए पर दूसरी बार छापेमारी

The Haryana

करनाल डिटेक्टिव स्टाफ टीम को बंधक बनाने का किया प्रयास..

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!