The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़चरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ी, अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे शराब के ठेके..

चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा (Haryana) की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब प्रदेश में जिम और स्पा (Gym and SPA) को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी आदेशों में फेरबदल करते हुए हरियाणा में शराब के ठेकों (Alcohol Shops) का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है.

जारी आदेशों में अब शराब की दुकानें अब 6 बजे के बजाए रात्रि 10 बजे बंद होंगी. शराब के व्यापारियों द्वारा समय बढ़ाए जाने की मांग और उनको हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

मंगलवार को प्रदेश में 8388 नए केस मिले और सात जिलों में आठ मरीजों की मौत भी हो गई. हिसार में एक, सोनीपत में एक, करनाल में एक, पानीपत में एक, अंबाला में एक, यमुनानगर में दो और कुरुक्षेत्र में एक मरीज की मौत हो गई. राहत की बात है कि मंगलवार को ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं मिला और 5917 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए. प्रदेश में अभी 57277 एक्टिव केस हैं और अभी तक 10124 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुग्राम में आ रहे सबसे ज्यादा केस

प्रदेश में रिकवरी दर 92.20 प्रतिशत है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में मंगलवार को गुरुग्राम में 3141 जबकि फरीदाबाद में 1136 नए मरीज सामने आए. इसके अलावा हिसार में 246, सोनीपत में 326, करनाल में 484, पानीपत में 253, पंचकूला में 416, अंबाला में 437, सिरसा में 163, रोहतक में 275, यमुनानगर में 298, भिवानी में 118, कुरुक्षेत्र में 165, महेंद्रगढ़ में 105, जींद में 118, रेवाड़ी में 193, झज्जर में 251, फतेहाबाद में 57, कैथल में 139, पलवल में 21, चरखी दादरी में 24 और नूंह में 22 केस मिले.

Related posts

मंत्री विज ने दिया IPS को झटका: सरकारी दो-दो कोठियां रखने वाले आईपीएस पर जुर्माना लगाने के आदेश; खाली न करने पर 300 गुना रेंट देना होगा

The Haryana

दिवाली से पहले मातम, इकलौते बेटे की मौत, 12 साल बाद मन्नतों से पैदा हुआ

The Haryana

राजकीय महिला आईटीआई के व्यवसाय सत्र के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!