The Haryana
All Newsकैथल समाचारचुनाव 2024राजनीतिवायरलसीवनहरियाणा

चीका ब्लॉक समिति में भी कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के खिलाफ हुए सदस्य, 22 में से 18 सदस्यों ने दिए शपथपत्र, जांच कर बुलाएंगे मीटिंग…एडीसी

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल में सीवन ब्लॉक समिति की कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन के बाद अब चीका में भी चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ भाजपा सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ब्लॉक समिति चीका के 22 में से 18 सदस्यों ने सोमवार को कैथल जिला सचिवालय पहुंचकर एडीसी दीपक बाबू लाल करवा को अपने शपथ पत्र सौंपे। अब प्रशासन की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

चेयरपर्सन के खिलाफ सदस्यों में रोष, कोई बड़ा काम वार्डों में नही हुआ.. सदस्य 

एडीसी से मिलने पहुंचे सदस्यों ने बताया कि चेयरपर्सन कांग्रेस समर्थित होने के कारण उनके वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। दो सालों से एक दो काम को छोड़कर कोई बड़ा काम उनके वार्डों में नहीं हुआ। इसको लेकर सभी सदस्यों में चेयरपर्सन के खिलाफ रोष है। सभी ने चेयरपर्सन डिंपल रानी को हटाने का निर्णय लिया है और सभी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर एकजुट हैं। सदस्यों का कहना है कि अब चीका ब्लॉक समिति में भाजपा समर्थित चेयरपर्सन बनाई जाएगी।

भाजपा ने पिछले सप्ताह छीनी सीवन चेयरपर्सन की कुर्सी  

बता दें कि भाजपा ने पिछले सप्ताह 12 नवंबर को चेयरपर्सन सीवन चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव ला उनकी कुर्सी छीनी थी। इसमें गुहला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 16 सदस्यों में से 12 सदस्यों को अपने पक्ष में लाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद से ही चर्चाएं चल रही थी कि सीवन के बाद अब चीका में भी भाजपा की चेयरपर्सन बनेगी। यहां भी पूर्व विधायक 22 सदस्यों में से 18 सदस्यों को भाजपा के खेमे में लाने में कामयाब रहे हैं। चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। सदस्यों को अब अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग की डेट का इंतजार है।

एडीसी ने ये कहा-

कैथल के एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि चीका ब्लॉक समिति चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर समिति के 18 सदस्यों ने शपथ पत्र सौंपे हैं। इनकी जांच करने के बाद बैठक की तिथि निर्धारित कर सभी को सूचित कर दिया जाएगा।

चीका ब्लॉक समिति के इन सदस्यों ने सौंपा शपथ पत्र

1. हिमांशु शर्मा, वार्ड नंबर 17

2. कुलदीप कौर, वार्ड नंबर 1

3. गुरविंदर सिंह, वार्ड नंबर 2

4. मनजीत कौर, वार्ड नंबर 3

5. रविंद्र सिंह, वार्ड नंबर 4

6. संदीप कौर, वार्ड नंबर 5

7. सुखविंदर कौर, वार्ड नंबर 6

8. शिशन कुमार, वार्ड नंबर 7

9. लता रानी, वार्ड नंबर 8

10. सुरजीत भुसला, वार्ड नंबर 9

11. देवेंद्र वर्मा, वार्ड नंबर 11

12. नायब सिंह, वार्ड नंबर 12

13. संदीप सिंह, वार्ड नंबर 15

14. सुमन पीडल, वार्ड नंबर 16

15. मनीषा भुना, वार्ड नंबर 18

16. मनदीप कौर, वार्ड नंबर 20

17. लखविंदर सिंह, वार्ड नंबर 21

18. सीमा देवी, वार्ड नंबर 22

Related posts

मानसिक परेशानी के चलते ढाबा संचालक ने लगाया मौत को गले- पेड़ पर लटकी मिली लाश

The Haryana

प्रसिद्ध भीमेश्वरी देवी के धाम पर माथा टेक वापस लौट रहे थे- रास्ते में गन पॉइंट पर रुकवाई गाड़ी

The Haryana

हिना खान की बदलने वाली है जिंदगी, 36 साल की एक्ट्रेस के चेहरे पर लौटी मुस्कान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!