The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारदेश/विदेशहरियाणा

EX चीफ एमई सुजान सिंह; 101 साल के हुए स्पेशल अवॉर्ड, 50 हजार रुपये का चेक सहित अन्य चीजों से सम्मानित

हरियाणा के करनाल  ;   के गौरव माने जाने वाले सीनियर नेवल वेटरन सरदार सुजान सिंह ने अपने जीवन के बुधवार को 101 वर्ष पूरे कर लिए. उनके जीवन के 101 वर्ष पूरे होने पर भारतीय नौ सेना के अध्यक्ष की और से कई वरिष्ठ अधिकारियों को उनके निवास स्थान सेक्टर 8 में भेजा. जहां पर अधिकारियों द्वारा उनके 101 साल की आयु होने पर उन्हें स्पेशल अवॉर्ड, 50 हजार रुपये का चेक सहित अन्य चीजों से सम्मानित किया.

यह सम्मान उन्हें कमांडिंग ऑफिसर विरेश दास ने दिल्ली हैडक्वाटर से अपनी टीम के साथ देने लिए पहुंचे थे. वहीं नौसेना अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनसे बातचीत कर हालचाल जाना और बधाई दी. सुजान सिंह इस समय नेवी के सबसे पुराने अधिकारी हैं जो जीवन जी रहे हैं.

कमांडिग ऑफिसर विरेश दास ने कहा

सुजान सिंह के निवास पर पहुंचे कमांडिग ऑफिसर विरेश दास ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गौरव का विषय है और हमें यह अवसर मिला है. हम चिफ एम.ई सुजान सिंह के आज 101 वें जन्मदिवस पर नेवी अध्यक्ष की तरफ से भेजी गई भेंट को उन्हें देने के लिए आए है ताकि सुजान सिंह का आर्शिवाद पूरी भारतीय नौसेना के साथ रहे. ताकि हम पूरे जोश के साथ देश की सेवा में जुटे रहे.

सुजान सिंह हमारी नेवी नहीं बल्की पूरे समाज के आदर्श है जिन्होंने अपना जीवन देश सेवा में बिताया और अब देश सेवा के बाद अब वह समाज सेवा करते हुए 101 वर्ष अपने जीवन के पूरे कर चुके हैं. सुजान सिंह के बेटे एडवोकेट गुरजीत सिंह विर्क ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं ऐसे इंसान का बेटा हूं जिन्होंने अपना सारा जीवन देश सेवा में लगा दिया.

15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्यक्रम

रिटार्यमेंट के बाद उनके पिता समाज सेवा कर रहे हैं. 25 साल तक उनके पिता ने गुरूद्वारा में सेवा की. उनको जो भी पेंशन मिलती थी उसको उनके पित समाज सेवा में खर्च करते है. अभी उनके पिता 101 साल के हो गए है. सुबह सैर करने के लिए जाते है. जो भी कार्यक्रम होते है उनमें बढ़चढ़ कर भाग लेते है. 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्यक्रम था वहां उसमें उनके पिता ने सेक्टर 8 में तिरंगा फहराया. मुझे गर्व है कि मै सरदार सुजान सिंह का बेटा हूं.

 

Related posts

आपका एक-एक वोट तय करेगा पुण्डरी के 5 साल का भविष्य- सतपाल जाम्बा

The Haryana

करनाल में एरिया मैनेजर किया सुसाइड:बड़ी कंपनी में काम करता था युवक, काम के प्रेशर की बात आई सामने

The Haryana

SUV सेग्मेंट में फिर टक्कर देने के लिए उतरेगी ये कंपनी, अगले साल लॉन्च होगी धांसू गाड़ी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!