The Haryana
All Newsगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारपलवल समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचारहरियाणा

पलवल में नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल फैक्ट्री पकड़ी- करमन बॉर्डर पर 2 दुकानों पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा, 3 के खिलाफ केस दर्ज

पलवल। हरियाणा के पलवल में कैस्ट्रोल कंपनी की टीम ने पुलिस के सहयोग से होडल में नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। साथ ही दो दुकानदारों से भारी मात्रा में कैस्ट्रोल कंपनी का नकली इंजन ऑयल बरामद किया है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी कि शिकायत पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि गोरखपुर निवासी कंपनी के आफिसर दिलीप कुमार ने दी शिकायत में कहा कैस्ट्रोल लुबरीकेंट कंपनी इंजन ऑयल बनाने वाली हमारी क्लाइंट कंपनी है। जिसके अनेक प्रकार के ब्रांड के नाम से इंजन ऑयल बनाती है। मार्केट सर्वे के दौरान उनको पता चला की होडल क्षेत्र में कुछ दुकानदार और एक फैक्ट्री पर कैस्ट्रोल कंपनी का नकली ईंजन ऑयल बनाया व बेचा जा रहा है।

दो दुकानों पर जांच

पुलिस टीम के साथ बाद में करमन बॉर्डर स्थित लक्ष्मी म्यूजिक सेंटर पर दुकानदार से नाम पता पूछा तो उसने जयसिंह बताया। दुकान की तलाशी लेने पर वहां से एक पेटी में 20 पीस और विक्रम चौधरी की दुकान से पांच पीस कैस्ट्रोल के नकली इंजन ऑयल बरामद हुआ।

फैक्ट्री से ये हुआ बरामद

टीम ने पुलिस के साथ फैक्ट्री पर जाकर जांच की तो वहां कैस्ट्रोल की 46 पेटी व कैप 175 पीस, स्टीकर 80 पीस, बार कोट 360 पीस, कैप लाक 285 पीस, एक हथ्था मशीन और पैकिंग मशीन बरामद हुई। वहां मौजूद मिले प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति ने अपने आप को मालिक बताया। कंपनी की टीम की मौजूदगी में पुलिस ने सभी सामान को अपने कब्जे में ले लिया।

केस दर्ज कर जांच शुरू

पुलिस ने इस संबंध में दिलीप कुमार की शिकायत पर जयसिंह, विक्रम चौधरी व प्रमोद कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी कर नकली इंजन ऑयल बेचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

हिमाचल में ED की रेड: कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड, कांगड़ा-ऊना में कई जगह पहुंची टीम, 200 अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे

The Haryana

आसानी से सीखेंगे पायगे बच्चे अब भाषा और गणित

The Haryana

अधिकारियों के साथ मिलीभगत से तैयार करवाए फर्जी कागजात; ऋण नहीं चुकाने पर हुआ खुलासा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!