The Haryana
All Newsझज्जर समाचारपलवल समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारहरियाणाहिसार समाचार

9 माह में दूसरी बार मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान- तहसीलदार के आश्वासन पर नीचे उतरा, भाईयों के साथ है प्रोपर्टी विवाद

हिसार | हरियाणा के हिसार शहर में अलसुबह हड़कंप मच गया। मुख्य सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा कि एक आदमी शहर में बीच में सबसे ऊंचे बीएसएनएल एक्सचेंज में खड़े टावर पर चढ़ा हुआ है। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई गई। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना और उसको समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। फिलहाल मिल गेट थाना पुलिस ने दौलतपुर वासी 45 वर्षीय किसान कुलदीप को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

कुलदीप का अपने भाइयों के साथ प्रोपर्टी विवाद है और प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। कुलदीप 9 महीने पहले भी इसी तरह से अपने गांव के टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे चुका है। काफी देर समझाने के बाद किसान कुलदीप टावर से नीचे उतरा उसके नीचे उतरने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। किसान कुलदीप का आरोप है कि उसका भाइयों के साथ जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद पिछले 12 सालों से चल रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा। इसी बात से नाराज होकर वह बीएसएनल टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा है।

बता दें कि करीब 9 माह पूर्व भी 9 अप्रैल 2021 को यही किसान कुलदीप जमीनी विवाद के चलते ही उकलाना खंड अपने गांव में बीएसएनल टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था और वह तहसीलदार के आश्वासन पर ही टावर से नीचे उतरा था।

 

Related posts

बिना बताए घर से निकली; एक विवाहित महिला संदिग्ध हालात में लापता हो गई 5 दिन से नहीं लगा कोई सुराग पति ने की, FIR

The Haryana

पानीपत: 12वीं परीक्षा पास होने के बाद छात्रा ने क्यों लगा ली फांसी? छात्रा रुचि ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

The Haryana

कैथल के मुंदडी में गोली मरकर मौत के घाट उतारा, पटाखे को लेकर हुआ विवाद, दो भाईओं को भी को लगे छर्रे,

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!