सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव भदाना में किसान ने खेत में शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास-ससुर व एक अन्य पर तंग करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने किसान के पिता के बयान पर चारों के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनीपत के गांव भदाना निवासी रणधीर सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में गया तो उसका बेटा सुरेश (46) उसे शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला. उसने परने (गमछा) से फंदा लगा रखा था. जिस पर उसने अपने बेटे को तुरंत नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी. वह अपने गांव में परिजनों को लेकर आया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया.
चार लोगों पर केस दर्ज
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसके बेटे की जींस की पेंट से सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें उसने अपनी पत्नी प्रीति, सास-ससुर व नवीन नाम के व्यक्ति पर तंग करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने रणधीर के बयान पर चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने कही ये बात
सदर थाना प्रभारी देवेंदर कुमार ने बताया की गांव भदाना में एक सुरेश नाम के शख्स ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसके बेटे की जींस की पेंट से सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें उसने अपनी पत्नी प्रीति, सास-ससुर व नवीन नाम के व्यक्ति पर तंग करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.