The Haryana
All Newsकिसान आंदोलनकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबवायरलसीवनहरियाणा

किसान संगठनो ने कैथल में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर निकाला ट्रैक्टर मार्च

( गगन थिंद )  जिस तरह से पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है तो उसी प्रकार किसान भी ट्रैक्टर मार्च निकालकर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मनाते हैं. किसान आंदोलन के बाद से किसान लगातार इन दोनों दिन ट्रैक्टर मार्च निकालते नजर आते हैं.

आज कैथल में भी किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. कैथल ज़िले में पाँच जगहें चिह्नित की गई थी जहाँ से ट्रैक्टर मार्च शुरू होने थे. कलायत में किसान चौक, कैथल में हनुमान वाटिका, गुहला-चीका में मस्तगढ़ माजरी, पाई में अनाज मंडी और राजौंद के गाँव सौंगरी में किसान इकट्ठे हुए और ट्रैक्टर मार्च शुरू किए.

किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सरकारी तंत्र गणतंत्र दिवस या स्वतंत्र दिवस के मौक़े पर झांकियां निकालता है तो उसी प्रकार किसान भी ट्रैक्टर मार्च के ज़रिए अपनी झाकियां निकालते हैं. किसान नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से हम किसानों की जो आवाज़ है वो बुलंद करने का काम करते हैं और सरकार के द्वारा जो वायदे किए गए थे उनको याद दिलाने का काम कर रहे हैं.

Related posts

सिरसा के फतेहाबाद में घग्गर का खतरा बढ़ा:गृहमंत्री विज के घर से 3 दिन बाद पानी उतरा ;

The Haryana

जवाहर नवोदय में प्रवेश परीक्षा:80 सीटों के लिए 4200 आवेदन, 6 खंडों में 23 सेंटर, जून में आएगा परिणाम

The Haryana

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!