The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़चुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबवायरलहरियाणा

पराली जलाने वाले किसानों को जल्द करें गिरफ्तार , कैथल में अब तक 18 एफआईआर हो चुकी दर्ज

Farmers burning stubble should be arrested soon, 18 FIRs have been registered so far in Kaithal

( गगन थिंद )  कैथल जिले में चीफ सेक्रेटरी की खिंचाई का असर अब अधिकारियों पर दिखने लगा है। जहां जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने के 18 मामलों में 14 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं अब पिछले साल दर्ज हुए केसों में भी किसानों की गिरफ्तार शुरू कर दी है।

कुल 270 केस आए थे सामने

गौरतलब है कि कैथल जिले में पिछले साल पराली जलाने के 270 में मामले सामने आए थे। जिनमें से 72 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, परंतु इनमें आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी, पुलिस अब पिछले साल के पेंडिंग मामलों में भी किसानों को गिरफ्तार करेगा।

14 किसानों को किया गया काबू

जानकारी देते हुए डीएसपी वीरभान ने बताया कि को कैथल में अब तक 18 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें 14 किसानों को गिरफ़्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 72 एफआईआर दर्ज हुई थी, उन सभी में भी किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा, इसको लेकर अभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए की वे अपने अपने थाना में पिछले साल के पेंडिंग मामलों में जल्द गिरफ्तारी डालें..

2 जगह शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वहीं कृषि विभाग के उप निर्देश बाबू लाल ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 123 मामले सामने आए हैं, इनमें से 40 मामलों में पराली जलाना नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त 2 जगहों पर शॉर्ट सर्किट द्वारा आग लगनी पाई है, इनमें से 63 पर एक लाख 57 हजार 500 जुर्माना लगाया गया, वहीं पिछले साल 270 मामलों में 72 एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिन पर आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जानी है।

Related posts

पानीपत में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या:, मां की शिकायत पर FIR दर्ज

The Haryana

अधिकारियों के साथ मिलीभगत से तैयार करवाए फर्जी कागजात; ऋण नहीं चुकाने पर हुआ खुलासा

The Haryana

कलायत में पेट्रोल पंप पर हुई लुट मामले में 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, कर्मचारियों से की थी मारपीट, 24000 रुपए समेत आधार कार्ड छीन कर भागे थे आरोपी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!