The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने से मना करने पर भड़का पिता, चाकू से इकलौते बेटे को मार डाला

धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने से रोक रहे इकलौते बेटे को पिता ने चाकू से हमला कर मौत की नींद सुला दी। इसके बाद फरार हो गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हरियाणा के कैथल जिले के गुहला क्षेत्र के खरकां गांव में एक बाप ने अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। बेटे का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने पिता को पीर की दीवार तोड़ने से रोक रहा था। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। वहीं उसकी पत्नी भी सात माह की गर्भवती है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में खरकां गांव निवासी सुषमा रानी ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले खरकां निवासी चन्नपाल उर्फ विजय के साथ हुई थी। मंगलवार को वह व पति, सास कंतो देवी, ननद परी और ससुर जगीर राम के साथ घर पर थी। शाम करीब सात बजे उसका ससुर घर के समीप स्थित पीर (धार्मिक स्थल) की दीवार तोड़ने लगा। इस पर उसकी सास कंतो ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।

उसने गालियां देनी शुरू कर दी। इसी बीच उसका पति चन्नपाल (24) गया तो उसके ससुर ने हाथ में पकड़े चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया। चाकू लगते ही उसका पति जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो पड़ोसी जुटने लगे।

यह देखकर उसका ससुर मौके से फरार हो गया। कहा कि उसके पति की मौत ससुर द्वारा छाती में सीधे चाकू मारने से हुई है। पुलिस ने इस आरोपी जगीर राम के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ चीका रमेश ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश रही है।

इकलौते बेटे को मार डाला

चन्नपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी अभी सात माह के गर्भ से है। अपने ही पिता के हाथों युवक की हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है।

Related posts

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

The Haryana

झूठी ख़बरें समाज में पैदा करती है तनाव : प्रो. उमेश आर्य

The Haryana

कंगना रनोट ने सलमान खान को बताया अपना अच्छा दोस्त, कहा- “उम्मीद है जल्द ही साथ काम करेंगे”

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!