The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

दामाद के हाथों में लिखा था ससुर का खून, गाली गलौज को लेकर हुआ था हंगामा

( गगन थिंद )  झज्जर में  दामाद ने ससुर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। दामाद घर के बाहर गाली गलौज करते हुए हंगामा कर रहा था। ससुर उसे समझाने के लिए आया तो दामाद ने उसे कहा कि आज मेरे हाथ तुम्हारा खून लिखा है। इसके बाद उसने सीधा सिर में गोली मार दी। इसके बाद दामाद वहां से भाग गया। मामला मांडोठी गांव का है। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस को दी शिकायत के संजय के भाई संदीप ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे परिवार के लोग घर पर थे। तभी संजय का दामाद मनेंद्र शराब के नशे में घर के बाहर आया। वह तेज आवाज में गालियां दे रहा था। गांव के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए। आवाज सुनकर उसका भाई संजय भी घर से बाहर आया।

उसने अपने दामाद मनेंद्र को ऐसा न करने को कहा। इस पर मनेंद्र ने संजय को कहा कि आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है। इसके बाद मनेंद्र ने पिस्टल निकाली और सीधा संजय के सिर में गोली मार दी।  संजय गोली लगते ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और संजय को संभाला। तभी मनेंद्र वहां से फरार हो गया। संजय को रोहतक PGI लेकर गए। PGI में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।

कई बार परिवार में ही पंचायती तौर पर समझौता हुआ। अक्सर समझौते के बाद रिंकी ससुराल चल जाती थी। जब मनेंद्र उसे ज्यादा परेशान करने लगा तो एक साल पहले रिंकी अपने घर मांडोठी आ गई। तब से वह मायके में ही रह रही है। हत्या की सूचना के बाद मांडोठी गांव में पहुंचे पुलिस अधिकारी।  जांच अधिकारी जयभगवान ने बताया कि देर रात पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो परिवार के लोग व्यक्ति को अस्पताल ले गए थे। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Related posts

कैथल में भाजपा हार गई दो सीट

The Haryana

एक्सटेंशन लेक्चरर करेंगे CM आवास का घेराव- प्रदर्शन में परिवार भी होंगे शामिल, लंबे समय से मांगों को लेकर पंचकूला में धरने पर बैठे हैं

The Haryana

हमास की राजनीतिक हानिया की ईरान में हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!