The Haryana
कैथल समाचारक्राइमगुरुग्राम समाचारवायरलहरियाणा

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े मे पिता ने 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, पहले से आरोपी पर चल रहे मुकदमे 

(गौरव धीमान) हरियाणा के गुरुग्राम में पार्क में फुटबॉल खेल रहे बच्चों मे हुआ अचानक झगड़ा। इससे नाराज एक बच्चे के पिता ने 12 साल के बच्चे पर पिस्टल तान दी। इसमे आरोपी ने बच्चे को गालियां देने के बाद जान से मारने कि दी धमकी।

सीसीटीवी मे आरोपी दिख रहा हाथ में पिस्टल लिए 

यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। उसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर बच्चों की ओर बढ़ रहा है। उसे रोकने के लिए उसकी पत्नी पीछे दौड़ रही है।

लाइसेंसी पिस्टल को किया गया जब्त

पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत के बाद आरोपी पर केस दर्ज हो गया है। पुलिस का कहना है उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन तुरंत बाद उसे बेल भी मिल गई। हालांकि उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक शराब ठेकेदार है। उस पर पहले से ही हरियाणा के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बच्चों पर तानी पिस्टल 

वारदात को लेकर सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एंबिएंस लगून अपार्टमेंट के पार्क में एक व्यक्ति सफेद शर्ट पहने हुए बढ़ रहा है। उसके हाथ में पिस्टल है। पार्क में कुछ बच्चे खेलते दिख रहे हैं। पिस्टल हाथ में लिए आगे बढ़ रहे व्यक्ति के पीछे एक महिला भी दौड़ रही है। यह व्यक्ति पार्क में खेल रहे बच्चों के पास जाता है और एक बच्चे पर पिस्टल तान देता है। पीछे दौड़ रही महिला फौरन उसकी पिस्टल को नीचे करवाती है। इस दौरान महिला और व्यक्ति के बीच थोड़ी खींचतान भी होती है। इसके बाद धक्का मारकर महिला उस व्यक्ति को ले जाती है। उनके पीछे साइकिल पर एक बच्चा भी आता है।

बच्चों का हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम के पॉश एरिया एंबिएंस लगून अपार्टमेंट की है। पीड़ित बच्चे के पिता करण लोहिया ने बताया है कि 19 नवंबर की शाम करीब 5 बजे उनका बच्चा सोसाइटी के पार्क में ही अन्य बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। करण ने बताया कि खेल-खेल में बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा उनके 12 साल के बेटे और सोसाइटी में रहने वाले प्रतीक सचदेवा के बेटे के साथ हुआ था। प्रतीक के बेटे ने शोर कर झगड़े की सूचना अपने पिता को दे दी।

आरोपी को खींचकर ले गई उसकी पत्नी

अपने बच्चे की आवाज सुनकर प्रतीक गुस्से में तमतमाता हुआ पार्क में आया। उसके हाथ में पिस्टल थी। उसने जाते ही पिस्टल करण के बेटे पर तान दी। वह 12 साल के बच्चे को गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ में गालियां भी दे रहा था।इसी दौरान प्रतीक की पत्नी भी उसके पीछे दौड़कर पहुंच गई थी। उसने अपने पति को समझाया और वहां से खींचकर ले गई।

बालकनी से चिल्लाती रही पीड़ित बच्चे की मां

करण का कहना है कि इस दौरान उनकी पत्नी बालकनी से चिल्लाती रही कि मेरे बच्चे को कुछ कर मत देना। अगर प्रतीक को उसकी पत्नी खींचकर ले नहीं जाती तो हो सकता है कि वह मेरे बेटे को गोली मार देता।

आरोपी पर पहले से चल रहे मुकदमे 

करण लोहिया ने प्रतीक सचदेवा के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी है। वह गिरफ्तारी के बाद छूट भी गया है। करण का कहना है कि उन्हें थाने से पता चला है कि प्रतीक पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह हरियाणा के बाहर उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी अपराध कर चुका है। करण ने बताया है कि वारदात के बाद से उनका बच्चा काफी डरा हुआ है। वह बाहर ही नहीं निकल रहा था, इसलिए उसे इस माहौल से दूर किसी रिश्तेदार के पास भेज दिया है।

Related posts

IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोपों की चिट्ठी वायरल, हरियाणा CM को लिखी, 7 महिला पुलिसकर्मियों के साइन, BJP अध्यक्ष बोले- जांच करेंगे

The Haryana

WhatsApp पर ChatGPT से बात करें, जानें कैसे मिलेगा मुफ्त कॉलिंग और नई सुविधाएं

The Haryana

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर मामला- दूसरी बार का रिमांड हुआ पूरा; बिल्ला काे आज भेजा जाएगा जेल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!