The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीरूस-यूक्रेनहरियाणा

रूस में फँसे युवक की बेटियां बोली हमें पापा की बहुत याद आती है…. रोती बिलखती माँ का भी स्थल का दर्द कहा अगर मेरा बेटा घर आया तो मोदी की होंउंगी शुक्रगुज़ा

( गगन थिंद )  कैथल. रूस और यूक्रेन में कई महीनों से युद्ध चल रहा है. कई भारतीय भी इस युद्ध में जबरी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा (PM Modi In Russia) के दौरान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (President Putin) से मुलाक़ात हुई और भारतीयों के स्वदेश लौटने की उम्मीद जगी है और ऐसे में इन युवाओं के परिजनों को आस है कि उनके बेटे जल्द ही वतन वापसी करेंगे. दरअसल, देशभर की तरह हरियाणा के कैथल के कलायत के गांव मटोर के छह युवक रूस यूक्रेन युद्ध में लड़ाई लड़ रहे हैं.  इन युवाओं को एजेंट ने बड़ी सैलरी का लालच देकर रूस भेजा था. लेकिन बाद में ये सभी युद्ध में धकेल दिए गए. जिला प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों के सामने लगातार परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन अब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के बाद नई उम्मीद बंधी है.

कलायत के गांव मटोर से युवक रवि का तो अब तक कुछ पता नहीं चला है, लेकिन अन्य युवक साहिल बम धमाके में घायल है और उसकी दोनों टांगों पर चोट लगी है. वहीं, बलदेव नामक युवक भी दो बेटियों, बेटे और माता-पिता को छोड़कर रूस गया था. बाद में परिवार को उसके सेना में भर्ती होने का पता चला. ऐसे ही इस गांव के तीन अन्य युवक भी रूस में फंसे हुए हैं.

हम खुद करवा लेंगे इलाज

लापता रवि के भाई अजय ने कहा कि मेरे भाई को ऐजेंट ने रूस में फंसा दिया है. उसे दस साल की सजा का डर दिखाकर रूस की सेना में भर्ती किया गया था. मार्च के बाद मेरे भाई से संपर्क नहीं हो रहा.अन्य युवक साहिल के पिता भाग सिंह ने प्रधानमंत्री से अपने बेटे की रिहाई की अपील की और बताया कि युद्ध में उसे गोली लगी है और वह अब चल नहीं सकता. पिता का कहना है कि हम उसका इलाज करवा लेंगे, बस उसे वहां से रिहा करवाया जाए. उन्होंने बताया कि ऐजेंट ने बेटे को सेना में ट्रांसपोर्ट में काम के लिए भेजा था, लेकिन बाद में उसे युद्ध में झोंक दिया गया.

रूस में ही फंसे बलदेव सिंह की दो बेटियों यशवीन और शिवानी ने पीएम से अपने पापा की घर वापसी की गुहार लगाई. बेटियों ने कहा कि हमें पापा की याद आती है. उन्होंने बताया कि अब मेरे पापा के घर वापिस आने की उम्मीद जगी है. बलदेव की मां ने रोते हुए पीएम मोदी शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर मेरा बेटा पीएम की वजह से घर आता है तो मैं उनकी शुक्रगुज़ार होंगी. बता दें कि बलदेव तीन बच्चों के पिता है, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है.

Related posts

करनाल में बाढ़ से स्थिति नाजुक हुई :बारिश ने तोड़ा दिया 45 सालों का रिकॉर्ड

The Haryana

बेमौसमी बारिश की मार, 16 हजार से अधिक किसानों ने मांगा मुआवजा

The Haryana

कैथल के सीवन क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से बाजार के रास्ते में छेड़छाड़:करने के मामले में 3 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज लिया है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!